आप भी देखें Jio का शानदार ऑफर, सस्ते में खरीदें JioPhone Next,जाने इसके स्पेसिफिकेशन 

रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से यूजर्स को शानदार एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। जिसकी मदद से जियो ग्राहक जियोफोन नेक्स्ड (JioPhone Next) को मात्र 4,499 रुपये में खरीद पाएंगे। साधारण शब्दों में कहें तो अगर आपके पास जियो का पुराना फोन मौजूद है, तो उस पर अधिकतम 2,000 रुपये का अधिकतम एक्सचेंज ऑफर हासिल कर पाएंगे। लेकिन यह एक्सचेंज ऑफर फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। आइए जानते हैं इस डील के बारे में पूरी

क्या है पूरा ऑफर

अगर फोन को जियो के एक्सचेंज ऑफर में JioPhone Next स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो आपको 4,499 रुपये देने होंगे। जबकि बिना JioPhone Next खरीदते हैं, तो आपको 6,499 रुपये देने होंगे। फोन की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर के साथ जियो फाइनेंस स्कीम का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक iPhone Next स्मार्टफोन को आसान किस्तों में खरीद पाएंगे। इन किस्तों पर फोन के साथ डेटा और कॉलिंग की सुविधा भी ऑफर की जाती है। 

JioPhone नेक्स्ट के स्पेसिफिकेशन 

जियोफोन नेक्स्ड (JioPhone Next) स्मार्टफोन में 5.45 इंच का टचस्क्रीन HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है। जियोफोन नेक्स्ड के रियर पैनल पर सिंगल 13MP कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। JioPhone Next स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon – 215 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। JioPhone नेक्स्ट को एक खास PragatiOS के साथ पेश किया गया है। JioPhone Next स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि फोन में काम से कम एक JIO सिम कार्ड होना चाहिए। 

Related Articles

Back to top button