ग्रेजुएट के लिए यहाँ निकली नौकरियां, करे अप्लाई

ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थियों के पास लोक सेवा आयोग के तहत निकाली गई भर्ती में सम्मिलित होने का बेहतरीन अवसर है. खास बात यह है कि भर्ती के तहत 500 से ज्यादा पद भरे जा रहे हैं. ऐसे में भर्ती कहां और किन पदों पर हो रही है, इसकी तमाम जानकारी आप यहां चेक कर सकते हैं. भर्ती तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग, TSPSC ने निकाली है. जिसके जरिए ट्राईबल वेलफेयर डिपार्टमेंट में हॉस्टल वेलफेयर ऑफिसर, वार्डन सहित कई अन्य पद भरे जाने हैं. कुल 581 वैकेंसी भर्ती के तहत निकाली गई है.

कहां और कैसे करें आवेदन:-
इच्छुक अभ्यर्थियों को तेलंगाना लोक सेवा आयोग के आधिकारिक पोर्टल tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन जमा करना होगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से आरम्भ हो चुकी है, वहीं आवेदन करने की आखिरी दिनांक 27 जनवरी है.

शैक्षणिक योग्यता:-
पदों के लिए ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. हालांकि कुछ पदों के लिए बीएड में ग्रेजुएशन की डिग्री योग्यता के तौर पर मांगी गई है.

आयु सीमा:-
पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 44 वर्ष तय की गई है. अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को छूट भी दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button