बिहार में नाव हादसे, पढ़े पूरी ख़बर

बिहार में नाव हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी पटना के पास बालू से भरी नाव रविवार सुबह गंगा नदी में डूब गई। नाव पर एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें से कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए, जबकि अन्य लापता हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव और राहत कार्य शुरू हो गया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा दीघा से सटे सोनपुर इलाके में स्थित गंगा नदी में हुआ। बताया जा रहा है कि बालू से भरी नाव जेपी सेतू के पिलर से टकराकर नदी में समा गई। नाव में सवार सभी लोग बालू मजदूर थे।

कुछ दिन पहले ही हुआ था ऐसा ही हादसा 

कुछ दिन पहले ही सोनपुर में गंगा नदी के अंदर जेपी सेतु से टकराकर एक बालू लदी नाव गंगा नदी में समा गई थी। उसमें सवार मजदूर किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे थे। एक मजदूर लापता था लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई थी।

पूर्वी चंपारण जिले में एक हफ्ते पहले गंडक नदी में छोटी नाव डूबने से एक महिला की मौत हो गई थी। जबकि 9 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था। सभी लोग नाव में सवार होकर काम पर जा रहे थे।

कटिहार नाव हादसे में 7 की मौत

16 अक्टूबर को कटिहार जिले में भी बड़ा नाव हादसा हुआ था। ब्रांडी नदी में नाव डूबने के बाद 7 लोगों की मौत हो घई थी। जबकि तीन ने तैरकर अपनी जान बचा ली थी।

Related Articles

Back to top button